प्रयागराज/नैनी ,,,,,समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह रक्षाबंधन पर्व के संध्या बेला से ही अपने शरीर की दोनों भुजाओं पर घी के दिए प्रज्वलित कर संदेश देते हुए कहा कि पाँच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमे सभी देशवासी शामिल हो
इस पावन पुनीत धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह अपने शरीर पर इक्कीस दैया लियो का दीपक जलाकर सभी से अनुरोध किया कि,,, इस धार्मिक भूमि पूजन कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बनाने का कार्य करना है हमें स्वयं अपने घरों को दीया से सजाना है जनता को भी प्रेरित करना है और अपने घरो से ही भूमि पूजन में शामिल होकर उत्सव मानना है
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पाँच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के पावन धार्मिक पुनीत कार्यक्रम को दीपोत्सव के पावन पर्व के रूप में घर-घर ज्योति प्रज्वलित कर वातावरण को सुगंधित सजा कर प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन एवं उनका यश गान करके धार्मिक कार्यक्रम की दिव्यता एवं भव्यता को बनाएं l
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के सुदृढ़ साक्ष्य है विश्वास है अर्जित ऊर्जा का सदुपयोग राष्ट्र की समृद्धि और अजेय राष्ट्र निर्माण में करेगा आइए!राष्ट्रीय उमंग, उत्सव और उल्लास का सदुपयोग करेंl